Headlines

Rameshwaram Cafe Blast – Who is responsible? बम विस्फोट को अंजाम देने वाला शख्स हिरासत में लिया गया ?

Rameshwaram Bomb Blast Case

Bangalore Cafe Blast लोग बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में मजे से खाना खा रहे होते हैं तभी एक दम से जोर का ब्लास्ट होता है। इस हादसे में 9 लोग जख्मी हो जाते हैं। शुरुआती जांच में पाया जाता है कि ये एक कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट था। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि कैसे ये ब्लास्ट किया गया।

लंच का समय था और लोग बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में मजे से खाना खा रहे होते हैं, तभी एक दम से जोर का ब्लास्ट होता है। इस हादसे में 9 लोग जख्मी हो जाते हैं। शुरुआती जांच में पाया जाता है कि ये एक कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट था।

विस्फोट के बाद जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध की पहचान 28 से 30 साल के व्यक्ति के रूप में की गई है। वह नाश्ते के समय कैफे में आया और रवा इडली के लिए एक कूपन खरीदा, लेकिन इडली खाए बिना ही कैफे से चला गया। आईईडी वाला बैग वह वहीं छोड़ गया था, जिसमें एक बम को एक घंटे का टाइमर लगाकर छोड़ रखा था। इसके एक घंटे बाद ही धमाका हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *